Ae Watan Mere Watan Announcement: Sara Ali Khan स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्म का Prime Video पर होगा प्रीमियर (Watch Video)
प्राइम वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Ae Watan Mere Watan Announcement: सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक अमेजॉन प्राइम वीडियो ने आज जारी कर दिया है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है, जिसके को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं. कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी दरब फ़ारूक़ी और कन्नन अय्यर ने लिखी है. इस फिल्म में सारा अली ख़ान एक दिलेर स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाती नजर आएंगी.

हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट-लुक वीडियो लॉन्च किया गया, जो तीत के दौर में वापस ले जाता है, जिसमें एक युवती नजर आती है जो बेहद चिंतित होते हुए भी पूरी लगन के साथ फीकी रोशनी वाले एक कमरे में रेडियो की तरह दिखने वाले डिवाइस को बड़ी कुशलता से असेंबल करती है. कैमरा धीरे-धीरे दिखाता है कि वह युवती कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान हैं जिन्हें दर्शकों ने इस तरह के नॉन-ग्लैमरस अवतार में पहले कभी नहीं देखा होगा. वह रेडियो पर बोलना शुरू कर देती हैं, उनकी आवाज में दृढ़-संकल्प और साहस की झलक दिखाई देती है और वह जमीन के नीचे मौजूद अपने रेडियो स्टेशन के जरिए पूरे देश के साथ स्वतंत्रता का संदेश साझा करती हैं जब तक दरवाजे पर बार-बार दस्तक से वह बाधित हो जाती हैं. देखें वीडियो:

'ऐ वतन मेरे वतन' एक थ्रिलर-ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह बॉम्बे के एक कॉलेज में पढ़ने वाली बहादुर युवती की कहानी है जो स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है . यह काल्पनिक कहानी 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में देश के युवाओं की दिलेरी, देशभक्ति, दूरदर्शिता और हर मामले में उनकी कुशलता को दिखाया गया है. इस फिल्म का प्रीमियर डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा, पर कब होगा इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.