हाल ही में सामने आई बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) और अवंतिका मलिक (Avantika Malik) के तलाक की खबरों ने सभी को हैरानी में डाल दिया था. बताया जा रहा था कि अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया था और उन्होंने अपने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया था. उनकी बेटी इमारा भी उन्हीं के साथ रह रही थी. अवंतिका की मम्मी ने इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा. अब इन खबरों पर इमरान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान को मुंबई में एक इवेंट में देखा गया था. वहां पर उनसे अवंतिका से तलाक की रिपोर्ट्स के बारे में सवाल पूछा गया. इसके बाद इमरान खान ने मीडिया से कहा कि वो इवेंट पर इस तरह का सवाल कैसे पूछ सकते हैं. हालांकि, उन्हें इस सवाल पर गुस्सा नहीं आया और जवाब देते हुए भी उनके चेहरे पर मुस्कान थी.
यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और पत्नी अवंतिका मलिक के रिश्ते में आई दरार?
आपको बता दें कि साल 2011 में इमरान खान और अवंतिका मलिक शादी के बंधन में बंध गए थे. वे इससे पहले काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके थे. इमरान ने 'जाने तू या जाने ना', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'डेली बेली' और 'मटरू की बिजली का मंडोला' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था. इस फिल्म में कंगना रनौत भी अहम भूमिका में थी.













QuickLY