वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल खत्म हो चुका है. ICC के नियमों के आधार पर जीतने वाली इंग्लैंड (England) को भले ही खिताब मिल गया हो लेकिन न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. वर्ल्ड कप के फाइनल (Final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साहसी और जुझारु खेल ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी दिल जीत लिया है. यही वजह है कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की तरह अमिताभ बच्चन को भी लगता है कि ICC के बेतुके नियम (ICC Rules) के कारण ही इंग्लैंड फाइनल जीत सकी.
दरअसल ज्यादा बाउंड्री के आधार पर किसी टीम को विजेता निर्धारित करना महानायक अमिताभ बच्चन को बिलकुल भी रास नहीं आया है. ऐसे में अब बिग बी ने भी ICC के इस नियम का मजाक बनाया है. जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन ने ICC को ट्रोल किया है उसे देखकर कहना गलत नही होगा कि ICC भी शर्म से पानी पानी हो जाएगा.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा कि "आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये,आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 ...कौन ज्यादा अमीर??? ICC - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस. प्रणाम गुरुदेव."
T 3227 - आपके पास 2000 रूपये, मेरे पास भी 2000 रुपये,
आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 ...
कौन ज्यादा अमीर???
ICC - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.. #Iccrules😂😂🤣🤣
प्रणाम गुरुदेव
Ef~NS
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2019
दरअसल महानायक अमिताभ बच्चन भी क्रिकेट के बड़े फैन है. हर बड़े टूर्नामेंट पर उनकी नजर बराबर रहती है. इसलिए सोशल मीडिया पर उन्हें कई मुकाबलों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देखा जा सकता है. यही वजह रही कि जब वर्ल्ड कप के फाइनल में अंडरडॉग मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम मैच और सुपर ओवर दोनों टाई कराने के बाद भी ICC के बाउंड्री नियम के चलते हार गई तो बिग बी इस पर अपनी राय रखने से खुद को रोक नहीं सके.