ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'वॉर' ने भारत में 300 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है और तब से इसे जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है उसे देख फिल्म के कलाकार वाकई में बेहद खुश हैं. ऋतिक का कहना है कि 'वॉर' ने भारत में एक्शन फिल्मों और एक्शन शैली को पुन: परिभाषित किया है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अभिनीत 'वॉर' (War) ने भारत में 300 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है और तब से इसे जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है उसे देख फिल्म के कलाकार वाकई में बेहद खुश हैं. ऋतिक का कहना है कि 'वॉर' ने भारत में एक्शन फिल्मों और एक्शन शैली को पुन: परिभाषित किया है.
ऋतिक ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे खून, पसीने और प्यार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चलने के दौरान कई सारे मील के पत्थर बनाए हैं. यह वाकई में बेहद शानदार है कि 'वॉर' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, लेकिन वास्तव में जो सबसे जरूरी बात है वह यह है कि इस फिल्म ने भारत में एक्शन फिल्मों और एक्शन शैली को पूरी तरह से बदलकर नए सिरे से परिभाषित किया है."
यह भी पढ़ें : ‘वॉर’ और ‘सुपर 30’ की शानदार सफलता पर बोले ऋतिक रोशन कहा- मैं वह सब कुछ करना चाहता हूं जो मुझे उत्साहित करता है
फिल्म ने अब तक कुल 301.75 करोड़ रुपये (हिंदी 287.90 करोड़, तमिल और तेलुगु कुल 13.85 करोड़) का करोबार किया है. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'सुल्तान' (2016) के बाद 'वॉर' यश राज फिल्मस (Yash Raj Films) द्वारा निर्मित तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है.