अपने प्रशंसकों की बड़ी संख्या के लिए लोकप्रिय रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम के बारे में खुलकर कहा. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो कई लोगों ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए थे. मुंबई पुलिस ने कुछ दिन पहले फेक फॉलोवर्स और लाइक पाने के लिए सोशल मीडिया रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें हनी सिंह के संगीत प्रतिद्वंद्वी रैपर बादशाह (Baadshah) का नाम सामने आया.
बादशाह ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में अपने गाने 'पागल' (Paagal) के लिए 7.2 करोड़ व्यूज पाने के लिए 72 लाख रुपये खर्च करने की बात स्वीकार की थी. हनी सिंह ने बिना किसी का नाम लिए आईएएनएस से कहा, "मैंने उन रैपर्स के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी हैं जिन्होंने अपने गाने के लिए नकली व्यूज खरीदे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि जब मैंने अपना करियर शुरू किया था और मैं लोकप्रिय हो रहा था तो लोगों ने कई आरोप लगाए थे." यह भी पढ़े: Honey Singh: हनी सिंह ने बताया ‘बिल्लो तू आग’ सॉन्ग को इस वजह से लॉकडाउन में किया लॉन्च
उन्होंने आगे कहा, "यह प्रगति की निशानी है, और आप जिन कलाकारों के बारे में बात कर रहे हैं, ऐसे आरोप उन पर ही हैं. यह मेरी तरफ से उन्हें बधाई है, क्योंकि वे प्रगति कर रहे हैं और ये सिर्फ आरोप हैं, इसलिए मैं इस पर अब और नहीं कह सकता."