Hindustani Bhau Video Controversy: हिंदुस्तानी भाऊ के विवादित वीडियो पर भड़की एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पूछा- इसके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया के चर्चित व्यक्ति हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब एक नया विवाद उठता नजर आ रहा है, इस वीडियो में वो उन स्टैंडअप कॉमेडियन्स और अन्य लोगों के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं जो हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर टीका-टिप्पणी करते हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ और कुब्रा सैत (Photo Credits: Instagram)

Hindustani Bhau Video Controversy: 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया के चर्चित व्यक्ति हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसे लेकर अब एक नया विवाद उठता नजर आ रहा है. इस वीडियो में वो उन स्टैंडअप कॉमेडियन्स और अन्य लोगों के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं जो हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर टीका-टिप्पणी करते हैं. वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि इस तरह के लोगों को अब हल्के में नहीं लेना चाहिए और सिस्टम को साइड में रखकर उन्हें बीच सड़क पर पीटना चाहिए.

इस बात को लेकर आपत्ति जताते हुए एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा, "इस तरह के लोगों के पास सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की छुट कैसे है? इस तरह से भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? बयानबाजी करके बचने के लिए उन्हें कौन ताकत देता है? इनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?"

इसी के साथ कुब्रा ने हिंदुस्तानी भाऊ का वो वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपना विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने भी ट्विटर पर शेयर किया है.

कुणाल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को टैग किया और लिखा, "इस तरह से हिंसा के लिए खुला आमंत्रण देना जुर्म है. ये झुंड इकठ्ठा करके नफरत फैलाने की कोशिश है. ये गंभीर है और चिंताजनक है. ये हिंसा को जन्म दे सकती है. 'सिस्टम साइड में' जैसे बयान हमारे संविधान का अपमान है."

Share Now

\