इस हफ्ते बड़े पर्दे पर 4 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं - 'जलेबी', 'तुम्बाड', 'हेलीकॉप्टर ईला' और 'फ्राइडे'. फिल्म 'तुम्बाड' का रिव्यू हम पहले ही आपके लिये पेश कर चुके हैं. अब इस वक्त हम फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के मीडिया शो में मौजूद है. इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है और अब हम आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लाए हैं.
फिल्म की कहानी एक मां ( काजोल) के बारे में है जो अपने बेटे के काफी करीब है. उसका पति किसी कारणवश उसे छोड़ के चला जाता है. फिर वह खुद की सारी इच्छाएं त्याग कर अपने बेटे को लाड प्यार से बड़ा करती है. फिल्म का पहला हाफ काफी धीमा है और काफी चीजों में लॉजिक ढूंढना मुश्किल है. काजोल का अभिनय अच्छा है और उनके बेटे का किरदार निभा रहे रिद्धि सेन ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है. पूर्ण रूप से देखा जाए तो अभी तक इस फिल्म ने प्रभावित नहीं किया है.
हमें आशा है कि फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का यह क्विक रिव्यू आपको अच्छा लगा होगा. इस फिल्म के फूल रिव्यू के लिये हमारे साथ बने रहें.