उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में चार लडकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार शिकार बनी 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार को मृत्यु हो गई. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और यामी गौतम ने घटना की निंदा करते हुए मामले में न्याय की मांग की है. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए आरोपियों को पब्लिक में गोली मारने की बात कही. कंगना ने पूछा कि हर साल रेप के मामले में होने वाले इजाफे पर रोक लगाने के लिए क्या किया जा सकता है. हमें शर्म आनी चाहिए, हम अपनी बेटी को बचाने में नाकामयाब रहें.
जबकि वही ऋचा चड्ढा ने मामले में न्याय की मांग करते हुए लिखा कि हर किसी को समान तरह से जीने का अधिकार मिलना चाहिए. आरोपियों को सजा मिले.
कंगना रनौत का ट्वीट
Shoot these rapists publicly, what is the solution to these gang rapes that are growing in numbers every year? What a sad and shameful day for this country. Shame on us we failed our daughters #RIPManishaValmiki
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 29, 2020
ऋचा चड्ढा का ट्वीट
If the use of the word 'dalit' has triggered you more than the barbarity of rape and violence itself, there's a problem don't you think ? We must act together, build a society where caste becomes immaterial and girls have an actual shot at life. RIP 💔 #JusticeForHathrasVictim
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2020
जबकि स्वरा भास्कर और यामी गौतम ने भी इस घटना पर अलग अलग तरीके से प्रतिक्रिया दी है.
हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है। हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं।। शर्मनाक. दुःखद
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 29, 2020
आपको बता दे कि पीड़िता के हाल में सुधार ना दिखाई देने का बाद उसे सोमवार को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जबकि इस जघन्य अपराध के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर भी लगातार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इस घटना को "बेहद शर्मनाक" बताया था.