Happy Valentines Day 2021: बॉलीवुड की इन रोमांटिक फिल्मों के साथ मनाएं वेलेंटाइन डे, प्यार के साथ लगाएं रोमांस का तड़का
दिन प्यार, स्नेह और रोमांस का जश्न मनाने का दिन है. प्यार का मौसम चारों ओर छाया हुआ है. जब हम प्यार में होते है तब बॉलीवुड की रोमांटिक फ़िल्में देखने का मन होता है. बॉलीवुड की मूवी प्यार करना सिखाती है. प्यार करनेवालों के लिए हिंदी रोमांटिक फ़िल्में किसी वरदान से कम नहीं.
वेलेंटाइन डे (Valentines Day) 14 फरवरी को दुनियाभर में त्योहार की तरह मनाया जाता है. यह दिन प्रेमियों का दिन होता है. हर कोई अपने दिल के जज्बात को जुबान पर लाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट, फूलों के गुलदस्ते और चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते है. यह दिन प्यार, स्नेह और रोमांस का जश्न मनाने का दिन है. प्यार का मौसम चारों ओर छाया हुआ है. जब हम प्यार में होते है तब बॉलीवुड की रोमांटिक फ़िल्में देखने का मन होता है. बॉलीवुड की मूवी प्यार करना सिखाती है. प्यार करनेवालों के लिए हिंदी रोमांटिक फ़िल्में किसी वरदान से कम नहीं.
बॉलीवुड रोमांटिक मूवीज का जिक्र अगर हम वेलेंटाइन डे पर न करे तो वेलेंटाइन का रंग फीका पड जाएगा. हिंदी फिल्मों में न केवल रोमांस, एंटरटेन बल्कि लव लाइफ सॉल्यूशन भी देखने को मिल सकते हैं. जिन्हें देखने के बाद आप अपने प्यार का अहसास करने के साथ उसे इजहार करने की हिम्मत भी जुटा पाएंगे. सो इस वेलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप भी इसे खास बनना चाहते है तो हम इसमें आप की मदद कर सकते हैं. वैलेंटाइन पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ अगर घर बैठे फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस खास फिल्मों को शामिल कर अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के साथ उस मौके को स्पेशल बना सकते हैं. यह भी पढ़े: Happy Kiss Day 2021: कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर तक, बॉलीवुड एक्टर्स के इन Hot Kissing सीन्स ने फैंस को किया था हैरान (Watch Video)
1- जब वी मेट (Jab We Met)
करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपर डुपर हिट फिल्म 'जब वी मेट' को आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते है.
2- कबीर सिंह (Kabir Singh)
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म आप वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ देख सकते है. इस फिल्म में ब्रेकअप, तकरार, इमोशनल ड्रामा और फिर आखिर में हैप्पी एंडिंग दिखाई गयी है.
3- ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में आपको दोस्ती के साथ प्यार करना सिखाती है. प्यार और दोस्ती की परिभाषा दिल को छु लेती है.
4- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)
प्यार की बात हो और बॉलीवुड के रोमांस के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का जिक्र ना हो यह हो ही नहीं सकता. शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म ने प्रेमियों को प्यार करना सिखाया.
5- ए दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)
अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म की कहानी एक तरफ़ा प्यार की ताकद को बयान करती है. साथ ही दोस्ती और प्यार का जूनून सिखाती है.
वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खास फील कराने के लिए आप कई क्रिएटिव चीजें कर सकते हैं, जैसे उनके लिए कविताएं सुनाना, उनकी तारीफ के पूल बांधना, रोमांटिक डेट पर जाना आदि कर सकते हैं. वहीं इन फिल्मों को देखते हुए आप अपने जज्बातों को बयान कर सकते है.