
वैलेंटाइन्स वीक (Valentine's week) के चार दिन बीत चुकें हैं. दुनियाभर में 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day), 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) , 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) और 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया गया. वैलेंटाइन्स वीक के पांचवे दिन को प्रॉमिस डे (Promise Day) के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से प्यार भरे वादें करते हैं. अगर आप इस दिन को कुछ अलग तरीके से मनाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड में ऐसे कई गाने बने हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ गानों पर:-
1. वादा रहा सनम (Wada Raha Sanam)
इस गीत को आयशा झुलका और अक॰ी