Kareena Kapoor Birthday Photos: बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर ने धूमधाम से मनाया अपना 40वां जन्मदिन, देखें सेलिब्रेशन की ये फोटोज
बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर आज 40 वर्ष की हो गई हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर आई फोटोज में देखा गया कि करीना अपने परिवार के साथ घर पर अपना जन्मदिन मना रही हैं.
Happy Birthday Kareena Kapoor: बॉलीवुड की 'बेबो' (Bebo) करीना कपूर आज 40 वर्ष की हो गई हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर आई फोटोज में देखा गया कि करीना अपने परिवार के साथ घर पर अपना जन्मदिन मना रही हैं. यहां वो बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें करीना बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.
पहली तस्वीर में जहां करीना अपने खूबूसरत केक के साथ पोज करती दिखीं वहीं दूसरी फोटो में वो पिता रणधीर कपूर, मॉम बबिता कपूर, बहन करिश्मा कपूर संग नजर आईं. सेलिब्रेशन के दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी उनके साथ ही मौजूद नजर आए और परिवारवालों के साथ मिलकर इन सभी ने खूब एन्जॉय किया. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए करिश्मा ने लिखा, "बर्थडे गर्ल वी लव यू."
वैसे बता दें कि करीना और सैफ के घर सेलिब्रेशन का माहोल दोगुना होने वाला है क्योंकि ये कपल एक बार फिर माता-पिता बनने वाला है. हाल ही में सैफ और करीना ने बयान जारी करते हुए इस बात की खुशखबरी सभी के साथ शेयर की थी.
आपको बता दें कि करीना का जन्म सन 1980 में मुंबई में ही हुआ था. बचपन से ही उन्हें फिल्मों का काफी शौक था और इसी के चलते वो एक्टिंग की तरफ आकर्षित हुईं. बात करें वर्क फ्रंट की तो करीना हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आईं थी.
अब वो जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंग चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए शूटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.