Happy Birthday Anushka Sharma: बिना किसी गॉडफादर के अनुष्का शर्मा ने इंडस्ट्री में बनाया अपना नाम, जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी रोचक बातें
बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल अनुष्का शर्मा मनाएगी अपना 32 वां जन्मदिन. अनुष्का शर्मा ने मॉडल से लेकर एक्टर और अभी प्रोड्यूसर के रोल बखूबी निभाए है.
बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 1 मई 1988 में अयोध्या में हुआ था. उनके माता पिता उतराखंड के रहने वाले है. उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी ऑफिसर है तो वहीं मां गृहिणी है. अनुष्का को फिल्मों में नहीं बल्कि मॉडलिंग में अपना करियर बनाना था. अनुष्का मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई में आई उन्हें 2007 के फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए बतौर मॉडल पहला ब्रेक मिला.
अनुष्का शर्मा ने मॉडलिंग के बाद फिल्मों की तरफ अपने कदम बढ़ाए उन्होंने यशराज फिल्म के लिए ऑडिशन दिए. उन्हें पहली ही फिल्म बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ कास्ट किया गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और अनुष्का के रोल को काफी सराहा गया . उनकी दूसरी फिल्म बदमाश कंपनी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई थी लेकिन बैंड बाजा बरात में अनुष्का ने चार चांद लगा दिए.
अनुष्का शर्मा ने पटियाला हाउस, लेडी वर्सेस विकी बहल, जब तक है जान, पीके, ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों अनुष्का ने काम किया. अनुष्का शर्मा ने फिल्मों में अलग अलग रोल निभाकर बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपना मुकाम हासिल किया.
बॉलीवुड में एक्टिंग से पहचान बना चुकीं अनुष्का ने 'एनएच10' से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था . अनुष्का ने अपनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर बनाया था. एनएच10 को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. एनएच10 के बाद अनुष्का ने रोमांटिक फिल्म 'फिलौरी' को प्रोड्यूस किया था. तो वहीं अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म 'परी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड दिए थे साथ ही अनुष्का की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था.
अनुष्का ने अपनी लव लाइफ को मीडिया से छुपाना ही बेहतर समझा था. वो विराट को 2015 से डेट कर रही थी. 2 साल डेट करने के बाद इस कपल ने 2017 में शादी की.
अनुष्का शर्मा ने मॉडल से लेकर एक्टर और अभी प्रोड्यूसर के रोल बखूबी निभाए है. उनकी लास्ट फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन अनुष्का के रोल ने सबके दिलों के तार छेड दिए थे. अनुष्का को उनके 32वें जन्मदिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाए.