भांजे Krushna Abhishek संग विवाद पर Govinda ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई उसे गुमराह कर रहा है

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच अनबन की खबरें अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में कृष्णा ने 'द कपिल शर्मा शो' पर अपने मामा के साथ स्टेज शेयर करने से भी इनकार कर दिया था जिसके चलते इनके रिश्तों को लेकर और भी अटकलें लगाईं जाने लगी.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच अनबन की खबरें अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में कृष्णा ने 'द कपिल शर्मा शो' पर अपने मामा के साथ स्टेज शेयर करने से भी इनकार कर दिया था जिसके चलते इनके रिश्तों को लेकर और भी अटकलें लगाईं जाने लगी. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने संदेह जताया है कि कोई कृष्णा को गुमराह कर रहा है और उनके खिलाफ भड़का रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, "कृष्णा एक अच्छा लड़का है जिसे कोई न कोई गुमराह कर रहा है. मैं नहीं जानता ये सब कौन करवा रहा है. लेकिन कृष्णा इसे मजाक में भी कर रहा है और इससे मेरी छवि खराब हो रही है. मैं भाई-भतीजावाद का शिकार रहा हूं और वो भी तब जब मुझे काम मिलना लगभग बंद हो गया था. मैं नहीं जानता कि शायद कृष्णा को सपोर्ट मिलने के लिए मुझे सजा मिल रही है. उन लोगों ने उसे तो छोड़ दिया लेकिन मुझे पकड़ लिया."

ये भी पढ़ें: Krushna Abhishek-Kashmera Shah के कमेंट्स पर भड़के मामा Govinda, कहा- इन्होंने अपने बयानों से मुझे बलि का बकरा बना दिया है

गोविंदा ने साल 2020 में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि कृष्णा की बातें और उनके बयान बेबुनियाद हैं और अपमानजनक हैं. उस दौरान गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा था, "अब मैं प्रेमपूर्वक उन लोगों से दूरी बनाए रखना चाहूंगा जो मुझसे नफरत करते हैं और उनसे भी यही उम्मीद करूंगा. हर परिवार में तकलीफें और परेशानियां होती हैं लेकिन उसपर इस तरह से मीडिया में काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. मुझे हमेशा से गलत समझा गया है. मेरी मां हमेशा कहती थी 'नेकी कर दरिया में दाल', मैं भी यही करना चाहता हूं."
Share Now

\