आमिर खान की फिल्म गजनी का बनने जा रहा है पार्ट 2? मेकर्स ने इस पोस्ट के साथ किया इशारा

आमिर खान की फिल्म गजनी में असिन ने भी मुख्य किरदार निभाया था जबकि ए आर मुरुगदौस ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.

साल 2008 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म गजनी (Ghajini) ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया था. फिल्म में आमिर खान ने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया था जो हर कुछ समय के बाद बातें भूल जाता था. अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए वो क्या क्या तरीके आजमाता है. ये सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया. उपर से आमिर खान की जबरदस्त बॉडी और एक्शन ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए बेहद ही ख़ास बना दिया. ऐसे में अब मेकर्स ने इसके सीक्वल की तरफ इशारा किया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गजनी को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसे देखने के बाद अब इसके सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है.

मेकर्स ने इस पोस्ट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा ‘ये पोस्ट वैसे तो गजनी को लेकर था लेकिन अब भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते हैं. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब गजनी 2 के लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. आप देखिए मेकर्स के इस पोस्ट को.

वैसे कुछ दिन पहले आमिर कुछ दिन पहले शूट बूट में नजर भी आए थे. जो गजनी में उनके किरदार संजय सिंघानिया से मेल खा रहा था. तो क्या आमिर इसकी तैयारी शुरू भी कर दी है? ऐसे कई सारे सवाल अब सामने आने लगे हैं. ऐसे में देखना होगा कि अब आमिर इस पूरे मामले क्या जवाब देते हैं?

वैसे आमिर का धमाका इस साल के अंत में फिल्म लाल सिंह चड्ढा से दिखना तय है. ये हॉलीवुड की कल्ट फिल्म फारेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर भी नजर आने जा रही हैं जबकि अद्वैत चन्दन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

Share Now

\