Gehana Vasisth ने कहा- जल्द रिहा हो सकते हैं Raj Kundra, शिल्पा शेट्टी की तारीफ में कही ये बात

गहना वशिष्ठ ने लिखा कि मुझे खुशी है कि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. अब उम्मीद है की राज कुंद्रा जल्द रिहा हो जाएंगे. एक हफ्ते के अंदर ही. बहुत खूब शिल्पा आप माता वैष्णो देवी के दर पर जाकर आई.

गहना वशिष्ठ (Photo Credits: Instagram)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अभी जेल के अंदर हैं. तो वहीं उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी लाइफ को नॉर्मल करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा के जल्द रिहा की बात कही है. दरअसल गहना वशिष्ठ एक लंबे समय से राज कुंद्रा को सपोर्ट करती रही हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए राज कुंद्रा मामले में फैंस को अपडेट दी है.

गहना वशिष्ठ ने लिखा कि मुझे खुशी है कि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. अब उम्मीद है की राज कुंद्रा जल्द रिहा हो जाएंगे. एक हफ्ते के अंदर ही. बहुत खूब शिल्पा आप माता वैष्णो देवी के दर पर जाकर आई. माता रानी कुछ गलत नहीं होने देंगी. सच सिर्फ उनको पता है बाकी लोग तो वहीं देखते है जो दिखाया जाता है. आप लोग मेरे लिए भी प्रार्थना करें, मैं भी मंदिर जाना चाहती हूं. लेकिन केस के कारण नहीं जा सकती हूं. माता रानी जिस दिन बुलाएंगी जरूर जाउंगी.

इसके आगे गहना ने लिखा कि दोस्तो गणपति बाप्पा आए हुए है. ऐसे में आप लोग प्रार्थना करें कि जो सही है उसके साथ अच्छा हो और कुछ नहीं. इसके साथ ही गहना ने अपनी सफाई में और भी कई बातें कहीं. आखिर में गहना ने लिखा कि अगर मैं सही हूं तो मेरे साथ गलत ना हो बस इतनी प्रार्थना करें.

Share Now

\