शाहरुख खान की फिल्मों के इंतजार पर गौरी खान की खिंचाई, कहा- फिल्म नहीं कर रहे तो डिजाइनर बन जाओ

जब गौरी से शाहरुख के नए प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शाहरुख को डिजाइनिंग की काफी समझ है.

शाहरुख खान की फिल्मों के इंतजार पर गौरी खान की खिंचाई, कहा- फिल्म नहीं कर रहे तो डिजाइनर बन जाओ
शाहरुख खान और गौरी खान (image Credit: File)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी बातों की खूब धनी हैं. या कहे तो शाहरुख खान की तरह ही उन्हें भी माहौल जमाना बखूबी आता है. गौरी का यही मस्ती मूड देखने को मिला उनके इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो के लांच पर. इस दौरान गौरी ने मीडिया के सवालों का दिल खोलकर जवाब दिया. ऐसे में जब गौरी से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के बारे में सवाल किया गया तो गौरी ने बेहद ही मजाकियां अंदाज में उन्हें डिजाइनर बनने का आप्शन दे डाला. दरअसल बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था जो साल 2018 के अंत में रिलीज हुई थी.

ऐसे में जब गौरी से शाहरुख के नए प्रोजेक्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शाहरुख को डिजाइनिंग की काफी समझ है. ऐसे में अगर वो कोई फिल्म नहीं कर रहें तो मैं उनसे कहूंगी कि वो डिजाइनर बन जाए. क्योंकि वो शानदार डिजाइनर हैं.

आपको बता दे कि इसी इवेंट पर जब गौरी से ट्रम्प द्वारा शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की तारीफ़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं आदित्य चोपड़ा से कहूंगी कि वो इसका इंटरनेशनल वर्जन बनाए. जाहिर है गौरी ने साड़ी बातें मजाक के तौर पर कही. लेकिन इसके साथ हमें शाहरुख की एक खूबी के बारे में भी पता चला.

खैर फैन्स की तरह हर कोई बेक़रार है कि शाहरुख खान अब किस फिल्म में नजर आने जा रहे हैं? वैसे रिपोर्ट्स है कि शाहरुख और काजोल एक साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी इस खबर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है,


संबंधित खबरें

Shah Rukh Khan Won National Award: कमल हासन ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई, बोले- लंबे समय से इसका इंतजार था

30 साल का इंतजार खत्म! 'जवान' के लिए शाहरुख खान ने जीता अपना पहला नेशनल अवॉर्ड, परिवार और फैंस को कहा शुक्रिया

Home Loan: होम लोन पर नहीं देना होगा एक भी पैसा ब्याज में, बस अपनाएं ये आसान फॉर्मूला

वाह! Ashish Chanchlani ने 6 महीने में घटाया 40 किलो वजन, शेयर किया अपना जादुई डाइट और वर्कआउट प्लान

\