Gauri Khan Birthday: सुहाना खान ने मम्मी गौरी के जन्मदिन पर रोमांटिक फोटो शेयर करके दी बधाई,
गौरी खान और सुहाना खान (Image Credit: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सहित उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन बेहद ही मुश्किल भरे बीत रहें हैं. ड्रग्स मामले में कल आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि उनके वकील ने जमानत याचिका भी दायर कर दी है. जिसके बाद आज आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि आर्यन को बेल मिल जाएगी. आज गौरी खान का जन्मदिन भी है. ऐसे में अगर आर्यन को बेल मिलती है तो बेशक ये गौरी के लिए किसी बर्थडे गिफ्ट से कम नहीं होगा. ऐसे में अब सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी की एक पुरानी फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां को इस फोटो के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है.

सुहाना खान के इस पोस्ट पर अब तमाम दोस्त और फैंस प्यार लुटाते दिखाई दे रहें हैं. अनन्या पांडे ने भी हार्ट इमोजी बनाकर सुहाना के इस पोस्ट को लाइक किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

आपको बता दे कि कल आर्यन को न्यायिक हिरासत मिलने के उन्हें एनसीबी के ही दफ्तर में रखा गया है. वहां उनसे मिलने गौरी खान की मां और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी पहुंची थी. आज दोपहर 12.30 बजे के बाद अदालत में आर्यन की बेल पर सुनवाई हो सकती है.