Ganpati Visarjan 2020: अंकिता लोखंडे ने धूमधाम से दी गणपति बाप्पा को विदाई, देखें गणेश विसर्जन का Video

11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा करने के बाद आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति बाप्पा की मूर्ती को विसर्जित किया जाता है. भक्त भगवान के प्रति प्रेम और निष्ठा व्यक्त करने के बाद उनका विसर्जन करते हैं.

अंकिता लोखंडे ने घर पर किया गणपति विसर्जन (Photo Credits: Instagram)

Ganpati Visarjan 2020: 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा करने के बाद आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति बाप्पा की मूर्ती को विसर्जित किया जाता है. भक्त भगवान के प्रति प्रेम और निष्ठा व्यक्त करने के बाद उनका विसर्जन करते हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी आज अपने घर पर विराजे श्री गणेश की मूर्ती का विसर्जन किया. इस दौरान अंकिता का जोश और उनकी खुशी भी देखने लायक थी.

भगवान गणेश के जयकारे के साथ उन्होंने उनका विसर्जन किया. अंकिता ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर किये हैं जिसमें देखा गया कि वो पूजा करने के बाद घर पर ही परिवार के साथ भगवान की मूर्ती को विसर्जित कर रही हैं.

अंकिता ने इन्हें पोस्ट करते हुए लिखा, "गणपति बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या. जब तक हम फिर मिले, भगवान अपना आशीर्वाद बनाए रखें."ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के बयानों पर सामने आया अंकिता लोखंडे का पक्ष, सुशांत के डिप्रेशन से लेकर फ्लैट तक पर दिया बयान

गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते महानगरपालिका ने भी आदेश जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि घर पर या पास में बने आर्टिफीसियल तलाव में गणेश मूर्ती का विसर्जन करें. ऐसे में ओग भी ईको-फ्रेंडली मूर्ती लाकर घर पर ही उसका विसर्जन कर रहे हैं.

Share Now

\