Ganesh Chaturthi 2021: बॉलीवुड के इन 5 धमाकेदार गानों से करें भगवान गणेश का स्वागत
भगवान गणेश पर बने गाने (Image Credit: YouTube)

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का मौका हमेशा से ही फैंस के लिए खास रहता है. बप्पा के स्वागत के लिए भक्तगण पूरे साल इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में भगवान गणेश एक बार फिर अपने भक्तों के बीच पधारने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. 10 सितंबर से पूरे देश में गणपति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में बॉलीवुड गानों के बिना मानो यह पर्व भी अधूरा सा लगता है. तो आप भी इस त्योहार को अगर खास बनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर इसे यादगार बना सकते हैं.

वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में सालों से भगवान गणेश की महिमा पर तमाम गाने और फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन इस दौर में वह गाने जो युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दे. वह आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो यह है वह 5 गाने जिन्हें आपको बेशक अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करना चाहिए.

अंतिम - विघ्नहर्ता 

अग्निपथ- देवा श्री गणेशा 

जुड़वां- सुनो गणपति बाप्पा मोरया  

डॉन- मौरया रे 

ABCD- शंभू सुतया 

तो ये तो हमारी तरफ से आपको सुझाए वो 5 गीत जिन्हें आप गणपति की त्योहार में बजाकर. इस मौके को यादगार बना सकते हैं.