Gandhi Jayanti 2021 Hindi Songs: देश से ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सुनिए ये 5 गाने, जो दिलाएंगे बापू की याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उन्होंने सत्य और अहिंसा के दम पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
2 अक्टूबर की तारीख हमारे लिए बेहद ही खास है. क्योंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) का जन्म हुआ था. सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए देश से अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने वाले महात्मा गांधी को देश ही नहीं पूरी दुनिया सलाम करती है. कहा जाता है कि गांधी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है. जिसे आदर्श और मूल्यों पर चलकर आज भी विश्व में शांति और अमन कायम किया जा सकता है. इसलिए अब तक उनपर कई फिल्में, गाने और भजन बन चुके हैं. जो उनकी खूबी को तरह तरह से बयान करते हैं.
आज देश में गांधी जी की 152वीं जयंती (152th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) मनाई जा रही है. इस खास मौके पर चलिए देखते वो तमाम गाने जो आपको बापू की याद दिलाने के साथ उनके आदर्शों को भी बताएंगे.
बन्दे में था दम
साबरमती के संत
वैष्णव जन तो
बापू की ये अमर कहानी
रघुपति राघव
आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है. इन गीतों से भी आप बापू को याद कर उन्हें सलाम कर सकते हैं.