फिल्म 'फ्रॉड सैंया' (Fraud Saiyaan) का नया गाना 'छम्मा-छम्मा' (Chamma Chamma) शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने को एली अवराम (Elli AvrRam ) पर फिल्माया गया है. एली अवराम ने इस गाने में बेहद हॉट डांस किया है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में एली का हॉट और बोल्ड अवतार देखा जा सकता है. इस गाने के पुराने वर्जन को उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) पर फिल्माया गया था. अब फिल्म 'फ्रॉड सैंया' के लिए इस सॉन्ग को रीक्रिएट किया गया है. दर्शक इस गाने का ओरिजिनल वर्जन आज भी सुनना पसंद करते हैं. अब देखना होगा कि क्या इसका नया वर्जन ऑडियंस के दिलों में जगह बना पता है या नहीं.
इस गाने में अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने इस गाने को गाया है. गाने को सुनकर आपका भी इस सॉन्ग की धुन पर थिरकने का मन करेगा.
Dance with @ElliAvrRam & @ArshadWarsi in #ChammaChamma NOW! 💃 https://t.co/G5BOJ5M7YR@iAmNehaKakkar @ikkanomics #Romi #Arun @tanishkbagchi @Musicshabbir @Ad7777Adil@FraudSaiyaan @prakashjha27 @saurabhshukla_s @PJP_Online @dishajha @KanishkGangwal @saraloren101 #FraudSaiyaan
— Tips Films & Music (@tipsofficial) December 14, 2018
यह भी पढ़ें:- फिल्म 'जीरो' के नए गाने में दिखा कैटरीना कैफ का हॉट अवतार, देखें Video
आपको बता दें कि फिल्म 'फ्रॉड सैंया' में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, सारा लोरेन, दीपाली पंसारे, एली अवराम, कंचन आवास्थी, मिहिका वर्मा और पारुल बंसल जैसे स्टार्स अहम् भूमिका में हैं. सौरभ श्रीवास्तव ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. प्रकाश झा, दिशा झा और कनिष्क गंगवाल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 18 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.