फिल्म 'जीरो' के नए गाने में दिखा कैटरीना कैफ का हॉट अवतार, देखें Video
हुस्न परचम नामक गाने का टीज़र (Photo Credits: Youtube)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero)  के नए गाने 'हुस्न परचम' का टीज़र रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को शाहरुख खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर फिल्माया गया है. वीडियो में कैटरीना कैफ का हॉट अवतार देखा जा सकता है. शाहरुख खान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "पूरे देश में चक्का जाम लग जाएगा, जब बबीता कुमारी का हुस्न परचम लहराएगा. इस साल का सबसे सिजलिंग सॉन्ग 12 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा."

इससे पहले फिल्म 'जीरो' के दो गाने 'मेरा नाम तू' और 'इसकबाजी' भी रिलीज कर दिए गए थे. दोनों गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 'मेरा नाम तू' नामक गीत को अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. वहीं, 'इसकबाजी' में शाहरुख के साथ सलमान खान भी नजर आएं.

यह भी पढ़ें:- Zero Trailer: आ गया शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का शानदार ट्रेलर

आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' में किंग खान एक बौने व्यक्ति 'बउआ सिंह' का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.