भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) पर एक बायोपिक की घोषणा की गई है, जिसका निर्देशन फिल्म निर्माता आनंद एल राय (Aanand L. Rai) करेंगे. उसी के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने रविवार को ट्वीट किया, "विश्वनाथन आनंद की बनेगी बायोपिक. ए बायोपिक ऑन इंडियन चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन. अनटाइटल्ड बायोपिक का निर्देशन आनंद एल द्वारा किया जाएगा. इसे सुंदर एंटरटेनमेंट ( महावीर जैन)और कलर येलो प्रोडक्शंस (आनंद एल राय) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा."
पांच बार के विश्व चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद ने 11 दिसंबर को अपना 51 वां जन्मदिन मनाया. आनंद ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "सभी को विश करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मेरे परिवार के साथ एक शांत दिन बीता. बेशक इसमें एक चॉकलेट केक (अरुणा और अखिल द्वारा बनाया गया) भी शामिल था." यह भी पढ़े: फिल्म ‘रांझणा’ के 7 साल पूरे होने पर निर्देशक आनंद एल राय हुए इमोशनल
BIOPIC ON VISWANATHAN ANAND... A biopic on #Indian chess grandmaster #ViswanathanAnand has been planned... The biopic - not titled yet - will be directed by Aanand L Rai... Produced by Sundial Entertainment [Mahaveer Jain] and Colour Yellow Productions [Aanand L Rai]. pic.twitter.com/fNBtdza2Dq
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2020
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कौन अभिनेता इस अनटाइटल्ड फिल्म में आनंद राय के निर्देशन में शतरंज ग्रैंडमास्टर का किरदार निभाएगा.
आनंद एल राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो साऊथ सुपरस्टार धनुष, अक्षय कुमार और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' का निर्देशन करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं यह फिल्म 2021 में सिनेमाघर में रिलीज होगी.