Fighter: Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर 'फाइटर' का नया पोस्टर हुआ जारी, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी यह एरियल एक्शन से भरी फिल्म (View Poster)
Hrithik Roshan (Photo Credits: Instagram)

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन से भरी फिल्म फाइटर का नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर एक्शन लुक में दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं अपकमिंग फिल्म फाइटर हर गुजरते दिन के साथ लोगों के बीच गजब का उत्साह पैदा कर रही है. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. Shah Rukh Khan: Dunki की सफलता के बाद SRK ने मन्नत के बाहर फैंस का जमकर किया अभिवादन, सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर की तिकड़ी के लुक वाला ये नया पोस्टर फिल्म के लिए प्रत्याशा बढ़ाता है और लार्जर देन लाइफ सिनेमाई अनुभव के साथ एड्रेनालाईन रश का वादा करता है. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की झलक शेयर करते हुए लिखा,एयर ड्रैगन्स तैयार हैं आपसे मिलने के लिए सिर्फ 1 महीने में! Fighter को केवल बड़ी स्क्रीन पर देखें! 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में. भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलते हैं.

देखें पोस्टर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

फाइटर बड़े पैमाने पर एंटरटेन करने वाली फिल्म है जो एंड्रेनाइल रश, थ्रिल और एक्शन का वादा करती है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है. फाइटर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी.