फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' और रणवीर सिंह स्टारर 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला, निर्माता कंपनी ने की ये घोषणा
फरहान अख्तर और रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के मेकर्स (Photo Credits: Instagram)

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की 'तूफान' (Toofan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जयेशभाई जोरदार (Jayesh Jordaar), इससे पहले 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी जो एक नेशनल हॉलिडे है और हमेशा नाटकीय रिलीज के लिए एक महत्वपूर्ण तारीख रही है. ये भी पढ़ें: क्या 2020 में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर करने जा रहे हैं शादी? ये बड़ी जानकारी आई सामने

दोनों फिल्मों और उनके आदर्श नाटकीय रिलीज को ध्यान में रखते हुए, आदित्य चोपड़ा और रितेश सिधवानी ने अपनी फिल्मों को अलग-अलग तारीखों पर रिलीज करने के लिए आपसी सहमती जताई हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Toofaan will now release on 18th September, 2020

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies) on

एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) की फिल्म 'तूफान' अब 18 सितंबर 2020 में रिलीज होगी और यशराज फिल्म्स (Yashraj Entertainment) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) 2 अक्टूबर 2020 में रिलीज की जाएगी.

दोनों फिल्में कंटेंट व एक्शन से भरपूर हैं और दोनों प्रोडक्शन हाउस द्वारा रिलीज की तारीखों को शिफ्ट करने का आपसी निर्णय बॉलीवुड के बड़े लाभ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने का काम करेगा.