कोरोना वायरस से जंग: फराह खान के बनाए हेयरबैंड से उनके बेटे बनाया फेस मास्क, देखें फोटो

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने उन से एक हेयर बैंड बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहीं. हालांकि उनके बेटे ज़ार कुंदर ने अपनी मां की इस कोशिश पर पानी फेरने नहीं दिया. फराह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जार की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मां के बनाए इस हेयरबैंड को मास्क की तरह पहने नजर आ रहे हैं.

फराह खान और जार कुंदर (Photo Credits: Instagram)

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान (Farah Khan) ने उन से एक हेयर बैंड बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहीं. हालांकि उनके बेटे ज़ार कुंदर (Czar Kunder) ने अपनी मां की इस कोशिश पर पानी फेरने नहीं दिया. फराह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जार की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मां के बनाए इस हेयरबैंड को मास्क की तरह पहने नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा, "क्या यह मास्क है?? या हेयरबैंड?? कई तरह से इस्तेमाल की जाने वाली मां के प्यार से आखिरकार यह चीज बनकर तैयार हुई! देखिए मेरा बेटा इसे पहनकर कितना खुश हो रहा है." यह भी पढ़े: फराह खान की बेटी द्वारा बनाई स्केच के लिए अभिषेक बच्चन ने दिए 1 लाख रूपए, निर्देशक ने इंटरनेट पर जाहिर की खुशी

फराह ने हाल ही में शेफ विकास खन्ना के साथ मिलकर महिला प्रवासी मजदूरों को 72,000 सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया. फराह फिलहाल मुंबई और विकास न्यूयॉर्क में हैं. दोनों ने फोन पर आपस में बातचीत कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया.

Share Now

\