फिल्म 'फन्ने खान' का नया गाना बुधवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने का नाम है 'मोहब्बत' और इसके वीडियो में ऐश्वर्या राय का हॉट अंदाज देखा जा सकता है. साथ ही ऐश्वर्या के मूव्ज देखकर आपका भी इस गाने की धुन पर थिरकने का मन करेगा. फिल्म में ऐश्वर्या बेबी नामक एक पॉप सिंगर का किरदार निभा रही हैं. इस गाने के वीडियो में भी उन्हें एक गाना गाते हुए देखा जा सकता है और ऑडियंस उनके गीत का पूरी तरह से आनंद उठा रही हैं. गाने में दर्शकों के चीयर करने की आवाज को भी सुना जा सकता है.
अनिल कपूर ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, " जवान है मोहब्बत, हसीन है जमाना, लुटाया है दिल ने, खुशी का खजाना. 'फन्ने खान' के पहले गाने को यहां पर देखें." अभी तक इस गाने को यूट्यूब पर तकरीबन 1.5 लाख बार देखा जा चुका है. सुनिधि चौहान द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
Jawaan hai #mohabbat, hasee hai zamaanaa, lutaaya hai dil ne, khushi ka khazaana! Here's the first song of #FanneyKhan https://t.co/4YlxeAX7OW #AishwaryaRaiBachchan @RajkummarRao @divyadutta25 @ItsAmitTrivedi @SunidhiChauhan @Irshad_Kamil @tanishkbagchi @TSeries @RakeyshOmMehra
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 11, 2018
फिल्म 'फन्ने खान' में ऐश्वर्या राय के अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव को भी अहम रोल में देखा जाएगा. अतुल मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और 3 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.