EXCLUSIVE: कॉमेडियन Raju Srivastava को पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, कॉलर ने कहा- मोदी के गुणगान करना बंद कर दे वरना जिंदा नहीं बचेगा
राजू श्रीवास्तव (Photo Credits: Instagram)

Comedian Raju Srivastava Receives Threat Calls: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आज पाकिस्तान (Pakistan) से धमकीभरा फोन कॉल आया है. कॉलर ने राजू और उनके सहयोगियों को कॉल्स और मैसेजेस के जरिए धमकी देते हुए कहा कि उन्हें दाउद इब्राहीम (Dawood Ibrahim) का मजाक उड़ाना छोड़ देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्हें धमकी देते हुए ये भी कहा गया कि जो हाल हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हुआ वही हाल वो उनका भी करेंगे.

इस पूरे विषय पर लेटेस्टली हिंदी से बातचीत करते हुए राजू ने बताया, "इस तरह से कॉल्स कभी पाकिस्तान के नंबर से कभी दुबई से आते हैं  और पूछते हैं कि तुम दाउद इब्राहीम का मजाक क्यों उड़ाते हो? उनपर क्यों बोलते हो? तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. अभी लखनऊ में कमलेश तिवारी को मारा था. वही हाल तुम्हारा भी होगा. तुम अपनी कॉमेडी करो, नेतागिरी मत करो, जिंदा नहीं बचोगे. अगर तुमने पाकिस्तानी आर्मी या इमरान खान के बारे में कुछ उल्टा बोला. इस तरह के धमकी भरे मैसेजेस और कॉल्स आए हैं."

'दाउद का मजाक उड़ना बंद करो, मोदी के गुणगान करना बंद करो'

राजू ने बताया कि उन्हें पहले भी इस तरह से कॉल्स आते थे लेकिन इस बार मामला और भी गंभीर नजर आता है. उन्होंने कहा, "कुछ साल पहले मुझे ये कॉल्स आते थे फिर ये बंद हो गए. मुंबई पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए मुझे सिक्यूरिटी भी दी थी फिर बीच में बंद हो गए थे. लेकिन अब जो मेरे सहयोगी हैं अजित सक्सेना उन्हें व्हाट्सएप पर ये कॉल्स आना शुरू हो गए हैं. इससे पहले राजेश शर्मा मेरा काम देखते थे उन्हें भी ये कॉल्स आते थे. बीच में ये बंद हो गए थे लेकिन अब ये दोबारा शुरू हो गए हैं. मेरे सहयोगी से कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को समझा देना. जान की खैर चाहते हैं तो ये सब छोड़ दें. मोदी के गुणगान करना छोड़ दे."

कानपूर में दर्ज की शिकायत

राजू ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने कानपुर में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. कॉमेडियन ने कहा, "कानपुर के बर्रा थाना में शिकायत लिखा दी गई है और वहां के एसएसपी को भी शिकायत की कॉपी अपने वकील के जरिए भिजवाई जा रही है. फिलहाल हमने कानपुर में स्थानीय जरुरी कार्रवाई कर दी है कानपूर में और मैं इस बारे में अपने गृहमंत्री (अमित शाह) को भी बताऊंगा और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को भी अवगत कराऊंगा."

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव वर्तमान में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं और लखनऊ में बनने जा रहे फिल्म सिटी की देखरेख का काम भी संभाले हुए हैं.