आधार कार्ड की सर्विस पर फूटा ईशा गुप्ता का गुस्सा, कहा- 3 दिन से सर्वर डाउन, ट्रैवल नहीं कर पा रही हूं
ईशा गुप्ता (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के कुछ ट्वीट्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को आधार कार्ड की सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी. उन्होंने लिखा कि, "अच्छी खबर ये है कि आधार का सर्वर बीते तीन दिनों से डाउन है. बुरी खबर ये है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकती हूं. इसके लिए शुर्किया, मैं इसके बिना ट्रेवल नहीं कर सकती हूं." इसके आगे ईशा ने लिखा कि, "मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर आपको संपर्क करने के तरीके बताने से पहले आपको लोगों की मदद करनी चाहिए और उनकी परेशानियों का हल निकालना चाहिए."

आधार हेल्प सेंटर ने ईशा को जवाब देते हुए लिखा कि, "आप प्लीज वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेकर हमे मैसेज करें और बताए कि आपको कहा पर एरर मिला." इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ईशा ने लिखा कि, "मैंने अपनी डिटेल्स अपडेट करवाने के लिए गुजारिश की थी. मुझे दिए गए नंबर पर मैंने कई बार कॉल्स करें पर मुझे एक ही जवाब मिला कि आपका सर्वर डाउन है. मैं आपको मैसेज नहीं कर रही हूं. सोचिए जरा जो लोग आपको ट्वीट नहीं कर सकते, उन्हें किन परेशानियों का सामना करना होता होगा."

ईशा गुप्ता के ट्वीट्स (Photo Credits: Twitter)
ईशा गुप्ता ने इस तरह आधार हेल्प सेंटर को दिया जवाब (Photo Credits: Twitter)

यह भी पढ़ें:- ईशा गुप्ता ने बिकिनी फोटो शेयर करके मचाया तहलका, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा गुप्ता जल्द ही अशोक नंदा की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनको एक पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा जाएगा. यह फिल्म 28 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.