'नागिन' सीरीज पर फिल्म बनाना चाहती थी एकता कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को दिया ऑफर तो मिला था ये जवाब
एकता कपूर' ने सीरियल 'नागिन' से छोटे पर्दे पर सीरीज का दौर शुरू किया. एकता के इस शो के फैंस भी बने तो इस शो के प्रति आलोचना भी हुई. लेकीन ये सीरियल हमेशा की तरह टीआरपी में नंबर वन रही है. ऐसे में लोंगों को एक सीजन खत्म होते ही दूसरे सीजन के इंतजार रहता है.
एकता कपूर' (Ekta Kapoor) ने सीरियल 'नागिन' (Naagin) से छोटे पर्दे पर सीरीज का दौर शुरू किया. एकता के इस शो के फैंस भी बने तो इस शो के प्रति आलोचना भी हुई. लेकीन ये सीरियल हमेशा की तरह टीआरपी में नंबर वन रही है. ऐसे में लोंगों को एक सीजन खत्म होते ही दूसरे सीजन के इंतजार रहता है. लेकिन आप को बता दें कि एकता कपूर ' नागिन' को छोटे पर्दे पर नही बल्कि बड़े पर्दे पर लाना चाहती थी और वो किसी भी बड़ी एक्ट्रेस को लेकर.
जब एकता को एक इंटरव्यू में 'नागिन' फिल्म बनाने के फैसले के पर सवाल पूछा तब उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया. उनसे ये सवाल किया गया कि फिल्म 'नागिन के लिए कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को संपर्क किया गया था तो इस फिल्म की कहानी आगे क्यों नही बढ़ पायी? एकता ने इसका जवाब देते हुए कहा, "फ़िल्म 'डर्टी पिक्चर' (Dirty Picture) के बाद में 'नागिन' फिल्म बनाना चाहती थी और मैंने ये सोचा कि कहानी में दो एक्ट्रेस को सुनाना चाहती थी. मुझे अभी भी याद हैं, में कैटरीना कैफ के पास गयी थी और उसने मुझे पूछा था फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के बाद तुम कुछ अलग करना चाहती हो?, मैने कहा 'हां, मैं 'नागिन' पर फिल्म बनाना चाहती हूं. उसने मेरी तरफ देखा और सोचा कि मुझे कुछ सूझ रहा हैं. अच्छा वो मेरे डील का नंबर चाहती थी, जो निश्चित रूप से मजाक है. वो सोचने लगी 'क्या आप सचमुच इसे लेकर गंभीर हो?' आप आज के समय में 'नागिन' नाम से कुछ बनाना चाहते है? क्या लोग इसे देखेंगे? फिर में "प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पास गई, तब उस समय वो विदेश जा रही थी".
एकता कपूर ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने सिर्फ इसका उल्लेख किया था. मूझे उसका संदर्भ देना चाहिए था. वे नहीं जानती थे कि भारत में लोकसाहित्य का क्या महत्व है. वो दोनों महान कलाकार हैं और में उन दोनों के कामों की प्रशंसा करती हूं और प्यार करती हूं. मैं आगे जाकर उन दोनों के साथ काम करने की आशा करती हूं.
बड़े पर्दे पर ना सही लेकिन छोटे पर्दे पर नागिन सीरियल हमेशा ही हिट साबित हुई है. इसलिए तो इस सीरियल के एक नही बल्कि 4 सीजन आए और सभी ने टीआरपी की रेस में राज करते रहे और साथ ही टीवी सीरियल्सकी दुनिया मैं अलग ही शोहरत हासिल की.