एकता कपूर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' को लेकर कही यह बड़ी बात

प्रसिद्ध फिल्म व टीवी शो निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' (Kehne Ko Humsafar Hain) में इसे ही दर्शाया गया है.

एकता कपूर (Photo Credit-Instagram)

मुंबई:  प्रसिद्ध फिल्म व टीवी शो निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' (Kehne Ko Humsafar Hain) में इसे ही दर्शाया गया है. हाल ही में सरोगेसी के जरिए मां बनीं एकता कपूर ने लेखिका व पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ अपने काम व व्यक्तिगत जीवन को संभालने और मां बनने के बाद आर बदलावों के बारे में बात की.

एकता कपूर के साथ 'कहने को हमसफर हैं 2' के कलाकार अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) और अभिनेत्री मोना सिंह (Mona Singh) भी मौजूद थे. एकता ने कहा कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और इस शो में वही दशार्या गया है.

यह भी पढ़ें: सेक्स और बोल्ड सीन्स से भरा है एकता कपूर की फिल्म ‘Gandii Baat 2’ का ट्रेलर, देखें Video

इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे दिल जो चाहता था उसने वो हासिल किया, लेकिन क्या वे इससे खुश रह पाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सीरीज नाजुक रूप से परिपक्व रिश्तों की जटिलताओं को बुनती है.

'कहने को हमसफर हैं 2' में प्यार और जिंदगी से परे एक दिलचस्प पहलू पेश किया गया है. एकता ने कहा कि महिलाए इन पात्रों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और सीरीज को देखने के लिए ऐप डाउनलोड कर रहीं हैं.

Share Now

\