Ekta Kapoor Ganpati Visarjan: एकता कपूर ने घर पधारे बाप्पा को नम आंखों से दी विदाई, लगा दोस्तों का मेला
एकता कपूर के घर करिश्मा तन्ना, उर्वशी ढोलकिया, क्रिस्टल डिसोजा और शबीर अहुवालिया अपने पूरे परिवार के साथ बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे.
Ekta Kapoor Ganpati Visarjan: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के घर हर साल की तरह इस साल भी बाप्पा का स्वागत बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया. ऐसे में एकता कपूर एक तमाम दोस्त यार उनके घर दर्शन को पहुंचते दिखाई दिए. बुधवार को एकता कपूर ने भगवान गणेश की नम आंखों से विदाई दी और अगले बरस जल्द आने की प्रार्थना की. इस मौके पर एकता कपूर के पूरे परिवार के साथ कई उनके कई दोस्त यार भी पहुंचे. इस दौरान करिश्मा तन्ना, उर्वशी ढोलकिया, क्रिस्टल डिसोजा और शबीर अहुवालिया अपने पूरे परिवार के साथ बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान परिवार के बीच का जोश देखने लायक था.
गणपति विसर्जन के दौरान तुषार के बेटे लक्ष्य जहां पायजामा कुर्ता में दिखाई दिए वहीं एकता कपूर संग करिश्मा तन्ना, उर्वशी ढोलकिया, क्रिस्टल डिसोजा सलवार कुर्ता में नजर आई. आप भी देखिए इन सबका का दिलचस्प अंदाज.
एकता कपूर, जितेंद्र और लक्ष्य
शबीर अहुवालिया
उर्वशी ढोलकिया
अनीता हंसनंदानी
वर्कफ्रंट की बात करें एकता कपूर के 2 अहम शोज की शूटिंग जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. एक है कसौटी जिंदगी के और दूसरा है कुमकुम भाग्य.