Divya Khosla Kumar ने मास्क उतारकर लगवाई वैक्सीन, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

टी-सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला कुमार ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दिव्या खोसला कुमार (Image Credit: Instagram)

एक तरफ देश में कोरोना के मामले जहां बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार वैक्सीन ड्राईव पर जोर दिए हुए है. तमाम लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने की होड़ में जुटे हुए हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं है. कई सेलेब्स अब तक कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं. ऐसे में अब टी सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वैक्सीन लगवाने के दौरान दिव्या ने अपने चेहरे का मास्क हटा लिया था. जिसके चलते लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं.

दिव्या खोलसा कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वैक्सीनेशन हो गया. मैंने आज पहली डोज लगवा ली है. इस मुश्किल समय में साथ हैं. चलो वायरस को हराते हैं. सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए.

इस वीडियो में दिव्या वैक्सीनेशन के दौरान मुंह से मास्क हटा लेती हैं. जिसे देखने के बाद तमाम लोग उन्हें ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. कोई उनसे मास्क हटाने की वजह पूछता दिखाई दिया तो कोई उन्हें सलाह देता दिखाई दे रहा है.

जाहिर है सेलेब्स की तरफ से ये अप्रोच फैंस को हैरान करने वाला है. यही कारण है कि यूजर्स उन्हें आड़े हाथ लेते दिखाई दे रहे हैं.

Share Now

\