Disha Salian Death Case: क्या मौत के वक्त दिशा सालियान के शरीर पर नहीं थे कपड़े? मुंबई पुलिस ने बताई सच्चाई

मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन-11 विशाल ठाकुर ने बताया है कि दिशा की मौत के बारे में चल रही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं.

Disha Salian Death Case: क्या मौत के वक्त दिशा सालियान के शरीर पर नहीं थे कपड़े? मुंबई पुलिस ने बताई सच्चाई
दिशा सालियान (Photo Credits: Facebook)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के सुसाइड का मामला भी गरमा गया है. सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं जिसमें मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर दिशा के मामले ढिलाई बरतने का आरोप लग रहा है. ऐसे में अब मुंबई पुलिस का दिशा के मामले पर बयान सामने आया है. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने दिशा केस में कुछ तथ्य मीडिया के सामने पेश किये हैं. ANI से बात करते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन-11 विशाल ठाकुर ने बताया है कि दिशा की मौत के बारे में चल रही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं.

DCP विशाल ठाकुर ने साफ़ किया कि दिशा सालियान की बॉडी नेकेड मिलने की खबर पूरी तरह से गलत है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी का पंचनामा किया. दिशा के पैरेंट्स मौके पर मौजूद थे.

इसके साथ DCP विशाल ठाकुर ने बताया कि दिशा आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था. जिसका स्टेटमेंट भी ले लिया गया है. इस मामले में हमने 20 से 25 लोगों के बयान दर्ज किये हैं.

आपको बता दे कि दिशा के मामले पर सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस पर कई तरह सवाल खड़े किये जा रहें हैं. जिसमें पुलिस पर पूरे मामले में ढिलाई बरतने की बात कही जा रही है.


संबंधित खबरें

Mumbai Crime News: मुंबई के दहिसर में 12 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर चला दी पिस्तौल, फिर ऐसे खुला महिला के आपराधिक इतिहास का राज

Juhu Theft Case: मुंबई की जुहू पुलिस की कार्रवाई, बंद घर से करोड़ों की चोरी, मामले में दो आरोपियों को दबोचा

Mumbai Police Warning: मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी, बारिश के चलते इन जगहों पर जाने से बचें

BSE Bomb Threat: 'दोपहर 3 बजे फट जाएगा बम': बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

\