राम गोपाल वर्मा ने की अपनी फिल्म 'शशिकला' की घोषणा, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (File image/PTI)

हैदराबाद: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है. वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा था, "निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी. 'शशिकला'. प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है.

राम गोपाल वर्मा की फिल्म." उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं. बहुत जल्द आ रही है." फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

कुछ देर पहले आरजीवी ने इस फिल्म के पोस्टर को जारी किया है. जल्द ही इस फिल्म के संबंध में अन्य जानकारी भी बताई जाएगी. इसी क्रम में आरजीवी ने सोशल मीडिया पर जल्द से जल्द इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने वादा किया है.