Dilip Kumar Health Update: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को स्वास्थ संबंधित दिक्कतों के चलते मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने के बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. इन बातों को लेकर उनके परिवार ने एक्टर के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सही जानकारी शेयर की और बताया कि अभिनेता वेंटीलेटर पर नहीं हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था, "सुबह 11 बजकर 45 मिनट की अपडेट. दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और वो वेंटीलेटर पर नहीं हैं. उनकी सेहत स्थिर है. प्लयूरल एस्पिरेशन से पहले उनके कुछ टेस्ट रिजल्ट्स का इंतजार है: डॉ. जलील पारकर, चेस्ट स्पेशल साहब का इलाज कर रहे हैं. हम लगातार जानकारी देते रहेंगे."
Update at 11:45am.
Dilip Saab is on oxygen support - not on ventilator. He is stable. Waiting for few test results to perform pleural aspiration : Dr Jalil Parkar, chest specialist treating Saab.
Will update regularly.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
दिलीप कुमार के परिवार ने मीडिया से आग्रह करते हुए लिखा, "मीडिया के सभी लोगों से एक एहम गुजारिश. साहब के करोड़ो फैंस को आप के द्वारा अपडेट मिलती है. आप से विनती है की अफवाओं को रोकने में हमारी मदद करें. ये प्लेटफार्म पर रेगुलर अपडेट पोस्ट होगी."
मीडिया के सभी लोगों से एक एहम गुज़ारिश
साहब के करोड़ो फँस को आप के द्वारा अपडेट मिलती है आप से विनती है की अफवाओं को रोकने में हमारी मदद करें. ये प्लेटफार्म पर रेगुलर अपडेट पोस्ट होगी.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
बता दें कि दिलीप कुमार की इस मुश्किल घड़ी में हमेशा की तरह उनकी पत्नी सायरा बानो उनके साथ मजबूती से खड़ी हैं. अभिनेता का हाल जानने और उनसे मिलने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार भी अस्पताल पहुंचे थे.