Dil Bechara Movie: कहां और कैसे देखें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा'? ये रही पूरी जानकारी
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुशांत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके चाहनेवाले उन्हें हर तरह से याद कर रहे हैं और यही वजह है कि वो उनकी आखिरी फिल्म को लेकर भी काफी उत्सुक हैं और इसे सफल बनाने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं.
Dil Bechara Movie: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुशांत भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके चाहनेवाले उन्हें हर तरह से याद कर रहे हैं और यही वजह है कि वो उनकी आखिरी फिल्म को लेकर भी काफी उत्सुक हैं और इसे सफल बनाने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया था कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा. इसकी जगह इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म 24 जुलाई, शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज किया जाएगी. इसे देखने के लिए दर्शक अपने फोन पर इसका एप डाउनलोड कर सकते हैं. इस फिल्म को देखने के लिए किसी भी तरह का शुक्ल नहीं देना होगा और ये निशुल्क देखी जा सकती है.
इस फिल्म को 24 जुलाई को शाम 7.30 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में नजर आएंगी. ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.
इसी के साथ सुशांत के अजीज दोस्त और बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है.