Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी गाने को फराह खान ने किया था कोरियोग्राफ, एक्टर को याद करके हुईं भावुक
सुशांत सिंह राजपूत और फराह खान (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का ट्रेलर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर धमाल मचाई हैं. यह ट्रेलर दुनियाभर में सबसे ज्यादा  लाइक किया जानेवाला ट्रेलर बन गया हैं. अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज होने के लिए तैयार है जिसे सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया हैं. इस गाने को फराह खान (Farah Khan) कोरियोग्राफ किया है. फराह के लिए यह गाना बेहद खास है क्योंकि यह गाना उनके दोस्त सुशांत का आखिरी गाना है.

'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक के बारे में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने बताया, "इस फिल्म का टाइटल ट्रैक उनके दिल के करीब हैं. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं इस गाने की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग सुशांत ने एक शॉट में ही पूरी की. यही नहीं  फराह ने सुशांत की मेहनत पर खुश होकर उन्हें घर का स्वादिष्ट खाना खिलाया था. फराह सुशांत से बेहद खुश थी. " यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड, एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर को भी इस मामले में पछाड़ा

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

Can’t still believe.. but I know somewhere your mother is hugging you n keeping you safe. Be at peace my dearest ♥️ #sushantsinghrajput

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

मुकेश छाबड़ा ने आगे बताया, "फराह खान ने सुशांत के साथ मिलकर दिनभर इस गाने कि रिहर्सल की थी और अगले दिन इस गाने को एक ही दिन में शूट किया गया. इस गाने पर सुशांत ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभाशाली डांस से फराह का दिल जीत लिया. फराह खान ने इस गाने के लिए मुआवजा नही लिया." यह भी पढ़े: दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर देख बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

फराह ने इस गाने को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया,"फराह ने बताया कि सुशांत और मैं लंबे समय से दोस्त थे लेकिन एक साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया था. मैं सुशांत की डांसिंग स्कील्स की वाकिफ थी मु झे सुशांत पर भरोसा था. मैं चाहती थी यह गाना एक ही शॉट में पूरा हो जाए सुशांत ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से आधे दिन में ही गाने की शूट को पूरा किया था. इस शूट को अच्छे से खत्म करने के बदले सुशांत मेरे घर का खाना खाना चाहते थे जो कि मैं उनके लिए लेकर आई थी. यह गाना हमेशा मेरे लिए खास रहेगा.