Dabboo Ratnani Calendar 2019: जानें क्यों श्रद्धा कपूर के इस लुक को लेकर हो रहा है विवाद ?
श्रद्धा कपूर (Photo Credits: Instagram)

डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) ने हाल ही में अपना 20वां कैलेंडर लॉन्च किया है. उनके कैलेंडर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. खासतौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फोटो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां श्रद्धा के फैन्स को यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं वहीं उनके लुक को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है. उन्होंने फोटोशूट के लिए अपने सिर पर अमेरिकी मूल प्रजाति का एक हेड्रेस पहना था. श्रद्धा पर अमेरिका के कल्चर को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप लगाया जा रहा है.

डाइट साब्या (Diet Sabya) नामक एक सोशल मीडिया पेज के अनुसार अमेरिकी मूल प्रजाति के लोगों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि उनकी आधिकारिक वेशभूषा या हेडगियर्स का प्रयोग कोई और करें. अभी तक इस बारे में श्रद्धा कपूर और डब्बू रतनानी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

View this post on Instagram

 

ART OR CULTURAL APPROPRIATION? . . . According to our basic birthright source, Wikipedia, the wearing & displaying of such headdresses, and other ‘indigenous traditional arts and sacred objects’ by those who have not earned them — especially by non-Natives as fashion or costume — is considered extremely offensive by traditional Native people. The ‘controversy’ is part of a wider effort by Native American activists to highlight the ongoing cultural genocide against indigenous peoples (especially in the United States and Canada). The stupid trend of musicians and festival-goers wearing warbonnets across festivals has led to criticism by Native Americans, apologies by non-Natives, and the banning of headdresses as costumes by several big-league music festivals. We thought this was common knowledge. Yet, we are here, talking about it being appropriated by a celebrity calendar. @shraddhakapoor by @dabbooratnani for #dabbooratnanicalendar . #Dietsabya

A post shared by Diet Sabya (@dietsabya) on

यह भी पढ़ें:-  श्रद्धा कपूर ने प्रभास के लिए भेजे तिल गुड़ के लड्डू!

वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो श्रद्धा कपूर को जल्द ही फिल्म 'एबीसीडी-3' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं. साथ ही श्रद्धा फिल्म 'साहो' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रभास भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा श्रद्धा कपूर सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए भी इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं.