डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) ने हाल ही में अपना 20वां कैलेंडर लॉन्च किया है. उनके कैलेंडर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. खासतौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फोटो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां श्रद्धा के फैन्स को यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं वहीं उनके लुक को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है. उन्होंने फोटोशूट के लिए अपने सिर पर अमेरिकी मूल प्रजाति का एक हेड्रेस पहना था. श्रद्धा पर अमेरिका के कल्चर को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप लगाया जा रहा है.
डाइट साब्या (Diet Sabya) नामक एक सोशल मीडिया पेज के अनुसार अमेरिकी मूल प्रजाति के लोगों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि उनकी आधिकारिक वेशभूषा या हेडगियर्स का प्रयोग कोई और करें. अभी तक इस बारे में श्रद्धा कपूर और डब्बू रतनानी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें:- श्रद्धा कपूर ने प्रभास के लिए भेजे तिल गुड़ के लड्डू!
वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो श्रद्धा कपूर को जल्द ही फिल्म 'एबीसीडी-3' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं. साथ ही श्रद्धा फिल्म 'साहो' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रभास भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा श्रद्धा कपूर सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए भी इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं.