Dia Mirza ने अपने होने वाले पति Vaibhav Rekhi और परिवार संग की पार्टी, शादी से पहले सामने आई ये स्पेशल Photos
दिया मिर्जा और वैभव रेखी (Photo Credits: Instagram)

Dia Mirza and Vaibhav Rekhi Wedding: 'रहना है तेरे दिल में' एक्ट्रेस दिया मिर्जा एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. दूसरी शादी करने का फैसला कर चुकी दिया 15 फरवरी यानी की कल अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी से शादी करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ समय से दिया वैभव को डेट कर रही हैं और अब उन्होंने उनके साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताने का फैसला किया है.

शादी से पहले दिया ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पार्टी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा डडवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिया मिर्जा हमारे इस नटखट परिवार में आपका स्वागत है. हम सब आप से बेहद प्रेम करते हैं." सोशल मीडिया पर पूजा की इन तस्वीरों को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं और लोग इसकी चर्चा भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Dadlani (@poojadadlani02)

साल 2019 में दिया ने अपने पहले पति साहिल संघा से तलाक ले लिया था जिसके 2 साल बाद अब खबर आई है कि दिया अपनी जिंदगी में प्यार को एक और मौका देना चाहती हैं. बता दें कि वैभव रेखी मुंबई के बिजनसमैन और फाइनेंशियल इन्वेस्टर हैं जो यहां पाली हिल में रहते हैं.

वैभव ने इससे पहले फिटनेस कोच सुनैना रेखी से शादी की थी जिनके साथ उन्हें एक बेटी भी है. बात करें वैभव और दिया की शादी की तो वेडिंग फंक्शन में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्यों को और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है.