टिड्डी दल के आक्रमण को देख अभिनेता धर्मेंद्र ने दी लोगों को ये नसीहत, याद किया पुराना वाकया

टिड्डी दल के आक्रमण की चपेट में अब तक राजस्थान के 21 जिले, मध्यप्रदेश के 18 जिले, पंजाब का एक जिला और गुजरात के दो जिले आए हैं.

धर्मेंद्र (Image Credit: Twitter)

देश में टिड्डी दल के आक्रमण (Locust Swarm Attacks) ने किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. टिड्डियों की फौज ने राजस्थान, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जबरदस्त कहर बरपाया है. ऐसे में प्रदेश के किसान इनसे निपटने के लिए तरह तरह के तरीके आजमा रहें हैं. ढोल-ड्रम, कनस्तर, थाली बजाकर तो कई जगहों पर खेतों में डीजे बजाकर तेज आवाज किया जा रहा है. जिससे टिड्डो के झुंडों को भगाया जा सके. टिड्डी दल के आक्रमण को देखने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सभी सावधान रहने की अपील की है.

धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें छत पर ढेरो टिड्डी दिखाई दे रहें हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि संभलकर रहिए. मैं जब 10वीं क्लास में था तब भी ऐसा है हमला हुआ था. उस वक़्त सभी स्टूडेंट को बुलाकर इन्हें मारने को कहा गया था. यह भी पढ़े: टिड्डी दल का आक्रमण: किसानों के दुश्मन से डीजे, ढोल-नगाड़े समेत इन अनोखे तरीकों से किया जा रहा मुकाबला

जानकारी के अनुसार टिड्डी दल के आक्रमण की चपेट में अब तक राजस्थान के 21 जिले, मध्यप्रदेश के 18 जिले, पंजाब का एक जिला और गुजरात के दो जिले आए हैं. वैज्ञानिक बताते हैं कि टिड्डी दल दिनभर में तकरीबन 150 किलोमीटर का सफर तय करता है और यह हवा के रुख के अनुसार झुंड चलता है.

Share Now

\