जब फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब इस फिल्म की तुलना 'सैराट' से की जा रही थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर इस फिल्म को जमकर ट्रोल किया गया था और अब कुछ इसी तरह इसके गाने 'झिंगाट' के साथ हो रहा है. बुधवार को इस गाने को लॉन्च किया गया. जहां कुछ दर्शकों को यह सॉन्ग काफी पसंद आया, वहीं कुछ लोग इस गाने के वीडियो को देख नाखुश नजर आएं और उन्होंने सोशल मीडिया पर 'झिंगाट' का जमकर मजाक उड़ाया. लोगों ने इस गीत की तुलना इसके मराठी वर्जन से की और अपने पोस्ट्स को #zingaatruined के हैशटैग के साथ ट्वीट किया.
ट्विटर पर इस गाने से जुड़े कई memes वायरल हो रहे हैं. जब आप इन पोस्ट्स को देखेंगे तो खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
Ajay Atul watching #Zingaat from #Dhadak. pic.twitter.com/6CHvOLlpq9
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) June 27, 2018
Pic1-- Zingat from SAIRAT
Pic2-- Zingat from DHADAK #Zingaat #Dhadak #Sairaat #zingaatRuined #Dhadak pic.twitter.com/jF9bRJxb7i
— Abhishek Joshi (@itsmeabjoshi) June 27, 2018
The Marathi lyrics still play in my mind! 🙄 #Zingaat pic.twitter.com/eyzGL27CS5
— FilterCopy (@filtercopy) June 27, 2018
What Karan Johar has done to #Zingaat song...#zingaatRuined pic.twitter.com/Oswn1yMqHi
— The (@Chandorkar) June 27, 2018
#Zingaat from Sairat Vs #Zingaat from Dhadak pic.twitter.com/ncZOxFSgEE
— Hunट₹₹♂ 🇫🇷 🇦🇷 (@nickhunterr) June 27, 2018
every marathi after listening to #Zingaat pic.twitter.com/5woHR8wA7C
— Dr. Gill (@ikpsgill1) June 27, 2018
Me after listening to Hindi #Zingaat :#ZingaatRuined pic.twitter.com/fE0cL9uyMU
— Nutella ❥ (@Netzz_Rathi) June 27, 2018
बता दें कि इस गीत को अजय-अतुल ने कम्पोज किया है और इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखें हैं. ईशान इस गाने के वीडियो में बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ जाह्नवी कपूर को भी थिरकते हुए देखा जा सकता है. मराठी वर्जन के मुकाबले यह गीत थोड़ा फीका लग रहा है. मराठी गाने में इस गीत से ज्यादा ऊर्जा थी और किरदारों का डांस काफी नैचुरल लग रहा था. दर्शक उस गीत से काफी रिलेट कर पा रहे थे.
'धड़क' की बात करें तो शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.