जेएनयू में छात्रों से मुलाकात के बाद दीपिका पादुकोण ने दिया बड़ा बयान, कहा- डर लगता है
दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Twitter)

फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कल CAA का विरोध कर रहे जेएनयू (JNU) के छात्रों से मिलने पहुंची. जहां उन्होंने JNU हिंसा में घायल हुए छात्रों से मुलाकात की और बिना कोई स्पीच दिए ही वहां से चली गई. लेकिन अब इस पूरे मुद्दे पर दीपिका पादुकोण ने अपना पक्ष खुलकर रखा है. आजतक के शो में पहुंची दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया कि CAA-NRC कानून के खिलाफ देश की कई यूनिवर्सिटीज में हो रहे हैं इस पूरे में मामले पर क्या कहना है? तो दीपिका ने जवाब में कहा कि जो मुझे कहना था मैंने दो साल पहले फिल्म पद्मावत की रिलीज के वक्त कह दिया था. आज जो कुछ हो रहा है उसे देखकर दर्द होता है. क्योंकि ये सब नॉर्मल नहीं हो सकता. क्योंकि हमारे देश की जो नींव रखी गई थी वो ऐसी तो नहीं थी.'

JNU छात्रों के साथ दीपिका पादुकोण की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लोग 2 गुट में बंट गए. एक तरफ जहां कुछ लोग दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को बॉयकाट करने की बात कहते दिखाई दिए तो वहीं कुछ लोग दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ट्वीटर पर #Boycottchhapaak और #ISupportDeepika ट्रेंड करने लग गया.

बात करे दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की तो फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. जबकि खुद दीपिका पादुकोण ने ही प्रोड्यूस. 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही इस फिल्म की अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी.