Deepika-Ranveer wedding: इटली में शादी की शुरू हुई तैयारियां, देखें तस्वीर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी के लिए इटली रवाना हो चुके हैं. 14 और 15 नवंबर को दोनों की शादी होगी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी के लिए इटली रवाना हो चुके हैं. 14 और 15 नवंबर को दोनों की शादी होगी. बताया जा रहा है कि कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. इटली में दीपिका और रणवीर की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर इटली के लेक कोमो की है. फोटो में कुछ लोग एक जगह को डेकोरेट करते हुए नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दीपवीर की शादी के लिए इस जगह को सजाया जा रहा है.
दीपिका और रणवीर काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट्स करते रहते हैं
यह भी पढ़ें:- शादी के लिए इटली रवाना हुए दीपिका और रणवीर, देखें तस्वीरें
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस सूची में 'रामलीला' , 'बाजी राव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. इन तीनों फिल्मों का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. फैन्स को दीपिका-रणवीर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के अलावा रियल लाइफ केमिस्ट्री भी काफी पसंद आती है. इसलिए वे दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.