Birthday Special: शांतिप्रिया से लेकर रानी पद्मावती तक, दीपिका के इन 6 किरदारों ने जीता दर्शकों का दिल

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज के दौर की सबसे सफल बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी एक्टिंग ने कई दफा दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा दीपिका की खूबसूरती के भी बहुत से लोग चाहने वाले हैं.

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram and Youtube)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज के दौर की सबसे सफल बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी एक्टिंग ने कई दफा दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा दीपिका की खूबसूरती के भी बहुत से लोग चाहने वाले हैं. दीपिका का डांस भी दर्शकों को खूब पसंद आता है. आज दीपिका अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. अभी तक उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. आज हम आपको दीपिका के उन 6 रोल्स के बारे में बताने जा रहे हैं ,जो दर्शकों की यादों में हमेशा ताजा रहेंगे.

1. शांतिप्रिया (Shantipriya)

दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. दीपिका ने फराह खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शांतिप्रिया का किरदार निभाया था.

2. मीना (Meena)

फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) में एक बार फिर शाहरुख और दीपिका की जोड़ी देखने को मिली. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में दीपिका ने मीना का किरादर निभाया था. उनका साउथ इंडियन एक्सेंट दर्शकों को खूब पसंद आया था. दीपिका का डायलॉग 'कहा से खरीदी ऐसी बकवास डिक्शनरी' आज तक लोगों को याद है.

3. लीला (Leela)

फिल्म 'रामलीला' (Ramleela) में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था.

यह भी पढ़ें:-  रणवीर-दीपिका को अमूल ने मजेदार अंदाज में दी शादी की बधाई, शेयर की ये कॉमिक फोटो

4. पीकू (Piku)

फिल्म 'पीकू' में दीपिका के अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी. सुजीत सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इरफान खान ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी.

5. मस्तानी (Mastani)

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) में फिर से दीपिका और रणवीर की जोड़ी देखने को मिली. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

6. रानी पद्मावती (Rani Padmavati)

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर काफी विवाद हुआ था. कई दफा फिल्म की रिलीज डेट टाली भी गई थी. अंत में यह फिल्म 25 जनवरी, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में दीपिका और रणवीर के अभिनय को खूब सराहा गया.

Share Now

\