रणवीर-दीपिका को अमूल ने मजेदार अंदाज में दी शादी की बधाई, शेयर की ये कॉमिक फोटो
(Photo Credits: Twitter)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज आधिकारिक तौर पर एक दूसरे के हो गए हैं. परिवारवाले और गिने चुने मेहमानों की मौजूदगी में इन्होंने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. अब इस खबर के सामने आते ही देश और दुनियाभर से उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में मशहूर इंडियन डेरी ब्रैंड अमूल भला कैसे पीछे रह जाता. अपनी कॉमिक और चटपटी एडवरटाइजिंग स्टाइल के लिए भी जानेजाने वाले इस कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई दी है.

अमूल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक फोटो शेयर करके लिखा, "अमूल टॉपिकल: बॉलीवुड स्टार्स ने की शादी." इस फोटो में रणवीर और दीपिका को डेपिक्ट करते  अमूल गर्ल और बॉय वरमाला पहनकर एक दूसरे को अमूल बटर ब्रेड खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में लिखा गया, "रणवीर अब सिंगल नहीं रहे. अमूल Deepik-tion of taste!"

आपको बता दें कि शादी की रस्मों को कोंकणी स्टाइल में अदा किया गया है.

शादी की खबर को कन्फर्म करते हुए करण जौहर, निम्रत कौर समेत अन्य लोगों ने ट्विटर पर बॉलीवुड के इस कपल को बधाई दी है.