दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले साल नवंबर के महीने में एक दूजे के हो गए थे. इटली में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई थी. इन दिनों पति-पत्नी की इस जोड़ी को एक ऐड में देखा जा रहा है. दोनों एयर कंडीशनर के एक ब्रैंड को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं और साथ ही दोनों की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर और दीपिका एक सोफे पर बैठे हुए हैं. इसके बाद रणवीर सिंह दीपिका से कहते हैं कि वह अब काफी रिलैक्स फील कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अब बॉयफ्रेंड होने की ड्यूटी नहीं निभानी पड़ती है. ये सुनने के बाद दीपिका दूसरे रूम में चली जाती हैं. लेकिन उनके रूम में घुसने से पहले रणवीर एसी ऑन कर देते हैं और दीपिका काफी अच्छा फील करती हैं. जैसे ही वह पीछे मुड़ती हैं , रणवीर उनके पीछे खड़े होते हैं. वह दीपिका से कहते हैं कि उन्हें एक पति की जिम्मेदारियों के बारे में पता है. फिर दीपिका मुस्कुराते हुए कहती हैं कि, "अच्छा हुआ हमारी शादी हो गई."
यह भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने 4 साल पहले कर ली थी सगाई, शादी के बाद हुआ ये बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 'बाजीराव मस्तानी',' पद्मावत' और 'रमलीला' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. तीनों ही फिल्मों का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. दीपिका और रणवीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स को बेहद पसंद आती है.













QuickLY