दीपक डोबरियाल ने अपनी फिल्मों के पोस्टर शेयर कर मारा ताना, कहा- बताओ कहां हूं मैं

दीपक डोबरियाल ने अपनी उन तमाम फिल्मों के पोस्टर शेयर किये हैं. जिनमे उनका रोल तो काफी अहम था लेकिन फिल्म के पोस्टर पर उन्हें किसी तरह कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है.

दीपक डोबरियाल ने अपनी फिल्मों के पोस्टर शेयर कर मारा ताना, कहा- बताओ कहां हूं मैं
दीपक डोबरियाल (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म के साथ बाहरी और अंदरी का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. कंगना रनौत, रणवीर शौरी जैसे कलाकार इस मुद्दे पर अपनी राय दे चुके हैं. ऐसे में अब अभिनेता दीपक डोबरियाल ने भी अपनी फिल्मों के पोस्टर को शेयर करते हुए एक अहम मुद्दे पर रोशनी डाली है. दरअसल दीपक बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. वो जिस फिल्म में भी होते हैं अपनी मौजूदगी से सीन को यादगार बना देते हैं. ऐसे में अब अभिनेता दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) फिल्मों के पोस्टर पर क्रेडिट ना मिलने के मुद्दे को उजागर किया है.

दरअसल दीपक डोबरियाल ने अपनी उन तमाम फिल्मों के पोस्टर शेयर किये हैं. जिनमे उनका रोल तो काफी अहम था लेकिन फिल्म के पोस्टर पर उन्हें किसी तरह कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है. दरअसल बॉलीवुड में एक चलन है कि फिल्मों के पोस्टर पर मेन लीड को ही जगह मिलती है जबकि सपोर्टिंग स्टार्स को कोई क्रेडिट नहीं मिल पाता है. ऐसे में दीपक डोबरियाल ने अपनी फिल्म ओमकारा से लेकर हिंदी मीडियम तक के उन तमाम पोस्टर को शेयर किया जिसमें उनका अहम किरदार होने के बावजूद पोस्टर पर उन्हें कोई जगह नहीं मिली है. आप भी देखिए दीपक के ये पोस्ट.

एक तरफ इन दिनों बॉलीवुड में जहां नेपोटिज्म और बाहरी और अंदरी का मुद्दा छाया हुआ है. वहीं दीपक डोबरियाल की तरफ से सामने लाया गया ये पॉइंट भी काफी अहम् है.

 


संबंधित खबरें

Prakash Raj Backs Fawad-Vaani Film: प्रकाश राज ने फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' का किया समर्थन, कहा- कला को जोड़ना चाहिए, तोड़ना नहीं

Instagram Ban on Pakistani Artists: फवाद खान, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक (Details Inside)

'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube: पहलगाम हमले के बाद बहिष्कार की मांग तेज, फवाद खान और वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' के गाने YouTube से हटे

Abir Gulaal Teaser Out: फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक फिल्म अबीर गुलाल का टीजर आउट, 9 मई 2025 को होगी रिलीज (Watch Video)

\