Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai: डेविड धवन की अगली फिल्म में वरुण धवन के साथ मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े, स्कॉटलैंड में होगा बड़ा शूट शेड्यूल
डेविड धवन और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब बाप-बेटे की यह हिट जोड़ी एक और कॉमिक केपर लेकर आ रही है, जिसका नाम है 'है जवानी तो इश्क होना है'.
Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai: डेविड धवन और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब बाप-बेटे की यह हिट जोड़ी एक और कॉमिक केपर लेकर आ रही है, जिसका नाम है 'है जवानी तो इश्क होना है'. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ एक नहीं, बल्कि दो हसीनाएं होंगी – मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का 50 प्रतिशत हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है और अब टीम 22 अप्रैल से स्कॉटलैंड में एक महीने के बड़े शेड्यूल के लिए तैयार है.
इस यूरोप शेड्यूल के दौरान फिल्म के दो अहम गाने, एक शानदार चेस सीक्वेंस और कई कॉमिक मोमेंट्स की शूटिंग की जाएगी. स्कॉटलैंड की खूबसूरत वादियों में बनने जा रही यह फिल्म एक बार फिर डेविड धवन स्टाइल एंटरटेनमेंट का मज़ा देने वाली है. फिल्म का टाइटल 'है जवानी तो इश्क होना है' खुद ही इसके मिजाज को बयां करता है – यंग, रोमांटिक और फुल ऑन मस्ती से भरपूर. दर्शकों को वरुण धवन का वही चुलबुला अंदाज़ देखने को मिलेगा, जिसमें वह हमेशा दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि स्कॉटलैंड के इस बड़े शेड्यूल के बाद फिल्म कब रिलीज होती है और यह धवन ब्रिगेड एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.