Dahi Handi Songs 2024: दही हांडी का त्योहार पूरे भारत, खासकर महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी और उनकी नटखट लीलाओं की याद में मनाया जाता है. इस दिन गोविंदा की टोली मटकी फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाती है और जोश व उमंग से भरी होती है. जहां एक ओर मटकी फोड़ने का रोमांच होता है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने इस त्योहार में और भी जोश भर देते हैं. हर साल की तरह 2024 में भी दही हांडी के मौके पर बॉलीवुड के कुछ खास गाने हर जगह गूंजते सुनाई देंगे. चाहे वह पुराने क्लासिक गाने हों या नए हिट्स, ये गाने गोविंदाओं के हौसले को और भी बुलंद करते हैं और त्योहार की रौनक को दोगुना कर देते हैं. Krishna Janmashtami Songs 2024: कृष्ण जन्माष्टमी पर गूंजेंगे बॉलीवुड के ये खास गीत, भक्ति और उमंग से भर जाएगी शाम
दही हांडी के मौके पर बजने वाले बॉलीवुड गाने सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि इस त्योहार का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. चाहे वह गोविंदा की टोली हो या दर्शक, सभी इन गानों के सुर में झूम उठते हैं. आइए जानते हैं 2024 के दही हांडी के सबसे ज्यादा बजने वाले और लोगों की पसंदीदा बॉलीवुड गानों के बारे में, जो इस त्योहार को और भी रंगीन बना देंगे.
गो गो गोविंदागोविंगा आला रे
मच गया शोर सारी नगरी में
चांदी की डाल पर
हर तरफ है ये शोर
दही हांडी के मौके पर इन बॉलीवुड गानों की धूम मचने वाली है. चाहे आप गोविंदा की टोली का हिस्सा हों या मटकी फोड़ने का आनंद लेना चाहते हों, ये गाने आपके उत्सव को और भी धमाकेदार बना देंगे.